WhatsApp Icon

सोमवार को खासपुर में आयोजित मजलिस को प्रसिद्ध मौलाना सै.कल्बे रशीद रिज़वी करेंगे संबोधित

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

अम्बेडकरनगर:विकास खंड टाण्डा के खासपुर गाँव में सोमवार को आयोजित होने वाली मजलिस चहल्लुम में प्रख्यात मौलाना सैय्यद कल्बे रशीद रिज़वी (कुम्मी) विशेष खिताब करेंगे जबकि नवगाँव के सादात सैय्यद अली शब्बर नौहाख्वानी पेश करेंगे।
अलीगंज थानाक्षेत्र के खासपुर में 10 फरवरी दिन सोमवार को मरहूम सैय्यद रफीक हसन ज़ाफ़री के इशाले सवाब के लिए मजलिस चहल्लुम का आयोजन किया गया है जिसमें प्रसिद्ध शिया धर्मगुरु मौलाना सैय्यद कल्बे रशीद रिज़वी (कुम्मी) विशेष मजलिस पढ़ेंगे तथा प्रसिद्ध नौहाख्वां सैय्यद अली शब्बर नवगाँव अपने निराले अंदाज़ में नौहाख्वानी करेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 7 बजे कुरआन ख्वानी का आयोजन किया गया है जबकि सुबज 8 बजे शोज़ ख्वानी व पेश ख़्वाई पेश जाएगी। मजलिस के उपरान्त नज़रे मौला (भोजन) की भी व्यवस्था है तथा नमाज़ ज़ोहर (दोपहर की नमाज़) के बाद महिलाओं की मजलिस आयोजित होगी। सैय्यद आता अब्बास ज़ाफ़री, सैय्यद शरफ़ अब्बास ज़ाफ़री, सैय्यद माहिर अब्बास ज़ाफ़री व सैय्यद मुन्तज़िर अब्बास ज़ाफ़री ने संयुक्त रूप से मजलिस में शामिल होने की अपील किया है।

अन्य खबर

भगवान शिव व माता पार्वती का व्रत रख कर सुहागिनों ने अपने पति की दीर्घायु की किया कामना

टाण्डा नगर को हराभरा बनाने की मुहिम में लगातार जुटा है बागबान फाऊंडेशन

टाण्डा-बस्ती रेलमार्ग निर्माण के लिए डीएम ने उत्तर रेलवे को भेजा पत्र

error: Content is protected !!