संपूर्ण लॉक डाउन के दौरान दैनिक वस्तुओं का दाम निर्धारित – सूची जारी

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: कोविड-19 के संक्रमण से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 21 दिन का लॉकडाउन पूरे देश सहित जनपद में भी शुरू हो चुका है। आवश्यक वस्तुओं को छोड़ पूरी बाजार व मोहल्लाह में सन्नाटा पसरा हुआ है। महामारी को हराने की 21 दिन दिन की जंग शुरू होते ही जमाखोरी व कालाबाज़ारी का दौर भी तेज़ हो चुका है लेकिन प्रदेश सरकार के निर्देशन पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र स्वयं लगातार महंगाई व मौका परस्तों पर नज़र बनाये हुए हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने आज 21 घरेलू दैनिक आवश्यक वस्तुओँ के अधिकतम।दामों की सूची जारी करते हुए चेतावनी दिया कि कोई भी दुकानदान निर्धारित दाम से अधिक मूल्य पर इन वस्तुओं को बेचेगा तो उसके खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 / 7 के तहत सख्त कार्यवाही की जाएगी। जारी सूची के अनुसार उरद दाल 115, काली उरद 85, अरहर दाल 85, मसूर की दाल 85, दाल चना 65, बेसन 75, आटा 25, सूजी 35, मोटा चावल 21, बसमती 55, माचिस पैकेट 10, नमक 15, राजमा 85, सरसों तेल 100, रिफाइण्ड 95, हल्दी 160, मिर्च 230, सर्फ 50, गुड 35, चीनी 38 रुपिया निर्धारित की गई है।
जिला पूर्ति कार्यालय द्वारा जारी सूची में विभिन्न स्थानों के दुकानदारों का नाम भी दिया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार के अनुसार कोविड 19 की महामारी के दौरान अगर कोई भी थोक व फुटकर दुकानदार कालाबाज़ारी का प्रयास करेगा तो उसे उसकी कड़ी सजा भुगतनी पडेगी। जिलाधिकारी श्री मिश्र ने आम नागरिकों से अपील किया है कि किसी को भी घबराएं की जरूरत नहीँ है और दैनिक घरेलू उपयोग की वस्तुओं पर लगातार नज़र रखी जा रही है।

अन्य खबर

विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने वालों दो अभियुक्त को जलालपुर पुलिस ने भेजा जेल

सपा ने घोषित किया कटेहरी प्रथम उपचुनाव का प्रत्याशी

नहीं दिया गुंडा टैक्स तो दबंग ज़बरन छीन ले गए मोटर साइकिल – चार दिन बाद भी नहीं बरामद हुई बाइक

error: Content is protected !!