अम्बेडकरनगर: जनपद में लगातार कोरोना पास्टिव मरीजों की संख्या में बढ़ौतरी हो रही है। मंगलवार को एक महिला सहित दो लोगों की कोरोना पास्टिव की पुष्टि हुई है।
गैर-प्रांतों से जनपद में आने वाले प्रवासी श्रमिकों के कारण कोरोना पास्टिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन भियांव के पैकोलियाँ में आज एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पास्टिव आने से प्रशासनिक अमले में हड़कम्प मच गया है, क्योंकि उक्त युवक कोरोना पास्टिव मरीज़ के सम्पर्क में आने से मरीज हो गया है। चिंता की बात ये है कि अभी तक बाहर से आने वालों की ही रिपोर्ट पास्टिव मिल रही थी लेकिन अब उनके संपर्क में आने वाले को रिपोर्ट भी पास्टिव आना शुरू हो गया है।
बहरहाल गैर प्रांतों से आने वालों में कोरोना पास्टिव की संभावना ही नज़र आ रही थी लेकिन आज आई रिपोर्ट में मरीज़ के संपर्क में आने वाले युवक की रिपोर्ट पास्टिव बताई गई है, जिससे प्रशासनिक अमला की चिंताएं बढ़ गई है।