बलिया (रसड़ा) महाशिवरात्रि पर्व पर रसड़ा नगर सहित लखनेश्वर किला स्थित लखनेश्वर शिव मंदिर व अन्य शिवालयों पर सुबह से भक्तों का रेला उमड़ा रहा। वहीं नगर के श्रीनाथजी मठ स्थित शिव मंदिर से पूर्व परम्परा के अनुसार भव्य शिव बारात निकाली गयी। जो नगर भ्रमड़ करते हुए छितौनी गांव स्थित अमली बाबा कुटी पहुंचा जहां माता पार्वती से विवाह के बाद बारात रवाना हुआ। जो महावीर अखाड़ा हनुमान मंदिर पहुंच कर सम्पन्न हो गया। इस दौरान जहां श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान को दुग्धाभिषेक, जल,बेलपत्र, भांग,बैर आदि चढ़ा कर स्व व लोक मंगल की कामना की वहीं बारात व मंदिरों पर भण्डारे,प्रसाद से श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। गाजे बाजे,ऊंट घोड़ा के साथ निकली शिव बारात की अदभंगी छटा को देखने के लिए लोग सड़कों,छतों पर देर तक अपलक निहारते रहे। बारात के स्वागत में जलपान व बारात के पूर्व भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।