शासन प्रशासन ही नहीं सामाजिक कार्यकर्ता व नेता आदि भी लगातार वितरित कर रहे हैं कम्बल

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

शीतलहर व भीषण ठण्ड से बचाव के लिए जहां जिला, तहसील व नगर पालिका प्रशासन लगातार गरीब असहायों में कम्बलों का वितरण कर रहा है वहीं सामाजिक कार्यकर्ताओं, नेताओं आदि द्वारा भी अपने स्तर से लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है। सपा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता हाजी अकमल जुगनू द्वारा जहां बड़े स्तर पर कम्बल वितरण का आयोजन हुआ वही मुबारकपुर में स्थित मदरसा नूरहक में भी कम्बल वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ।
जिला मुख्यालय अकबरपुर के मीरानपुर में स्थित समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव हाजी मो.अकमल उर्फ जुगनू के कैम्प कार्यालय पर बुधवार को वृहद स्तर पर गरीब असहायों में कम्बल का वितरण किया गया। कम्बल वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री राममूर्ति वर्मा ने जिला महासचिव व वरिष्ठ समाजसेवी मो.अकमल जुगनू की खुल कर सराहना करते हुए कहा कि इंसान की सफलता का राज ही समाजसेवा है। कम्बल वितरण समारोह में भारी संख्या में नगर व ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों को लाभवनित किया गया। उक्त अवसर पर संतोष यादव, इमरान खान, अतुल गुप्ता, अंगद कन्नौजिया, सलमान अली, आदित्य तिवारी, मो.सैफ, मुबीन आदि मौजूद रहे।दूसरी तरफ टाण्डा के जुड़वा नगर मुबारकपुर में संचालित प्रसिद्ध मदरसा नूरहक इस्लामिया में भी नगर पालिका प्रशासन की तरफ से भव्य कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुँची टाण्डा नगर पालिका अध्यक्ष रेहाना अंसारी ने गरीब छात्र छात्राओं को कम्बल वितरित किया। उक्त अवसर पर मदरसा प्रबंधक हाजी मुकर्रबीन, प्रधानाध्यापिका नुसरत अफ़रोज़ इनाम व समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्तिथि रहीं।
आपको बताते चलेंकि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के प्रयास से जनपद की सभी तहसीलों में लगातार कम्बल का वितरण कराया जा रहा है। टाण्डा उप जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह व तहसीलदार संतोष ओझा संयुक्त रूप से गाँव गाँव जाकर कम्बल का वितरण कर रहे हैं।टाण्डा पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर द्वारा भी कई स्थानों पर कैम्प लगा कर कम्बल का वितरण किया जा रहा है। श्री बहादुर द्वारा गत दिनों एक ईंट भट्ठे पर स्वयं जा कर गरीब मज़दूरों में कम्बल व मिष्ठान वितरित किया गया था जो काफी चर्चा का विषय रहा। टाण्डा नगर पालिका परिषद द्वारा लगभग 1800 कम्बलों का वितरण किया गया। पालिका अध्यक्ष रेहाना अंसारी ने बताया कि सभी वार्डों के सभासदों को 51-51 कम्बल दे कर निर्देशित किया गया है कि ठण्ड से पीड़ित प्रत्येक गरीब तक कम्बल अवश्य पहुंचा दें।टाण्डा विधायक संजू देवी व उनके प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता को भी लगातार कम्बलों का वितरित करते देखा आज रहा है। गत दिनों टाण्डा तहसील प्रांगण में भारी संख्या में कम्बलों का वितरण विधायक संजू देवी के हाथों वितरित कार्य गया। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा व नगर पंचायत इल्तिफ़ातगंज द्वारा भी अपने परिक्षेत्रों में गरीबों को चिन्हित कर कम्बल वितरित किया गया।वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता धर्मवीर सिंह बग्गा के कैम्प कार्यालय से लगातार कम्बलों का वितरण किया जा रहा है जिसका काफी लोग लाभ उठा चुके हैं। सामाजिक कार्य कर रही संस्था पंख, हेल्पिंग हैंड्स, हेल्प प्वाइंट एनजीओ, सहयोग आदि की टीमों द्वारा भी लगातार गरीब असहायों की पहचान कर कम्बल वितरित कराते नजर आ रहे हैं।

अन्य खबर

दरगाह किछौछा के वार्षिक उर्स व मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शनिवार को होगी महत्वपूर्ण बैठक

ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल

स्वास्थ विभाग के संविदा कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

error: Content is protected !!