WhatsApp Icon

रेत पर कोरोना का चित्र बनाकर दुनिया को किया जागरूक

Sharing Is Caring:

बलिया (नवल जी) नोवेल कोरोना को लेकर केंद्र और राज्य सरकार कितनी सजग है ये सभी जानते है। सरकार ने लोगो को कोरोना से बचाव के लिए वो सभी सन्देश किसी न किसी माध्यम से लोगो तक पहुंचाने का काम कर रही है। वही बलिया के रहने वाले रूपेश सिंह जो महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से मास्टर ऑफ फाइंड आर्ट के स्टूडेंट है और इन्हें सेंड आर्ट में महारथ हसिंल है। कोरोना वायरस को लेकर शासन प्रशासन जो सन्देश और सूचना टीवी चैनलों, न्यूज पेपर और सोशल साइटों के जरिये लोगो तक पहुंचाने और जागरूक करने का काम कर रहे है वही उन सभी संदेशों को सेंड आर्ट के इस बेहतरीन कलाकार ने अपने सेंड यानी रेत से बना कर एक अलग ही सन्देश दुनिया के सामने रखा है। जिसे देखने और समझने के लिए दूरदराज से लोग पहुंच रहे है और रूपेश को उसकी कलाकारी के लिए बधाई भी दे रहे है। रूपेश की माने तो कोरोना वायरस पर लोगो को जागरूक करने के लिए यह सेंड आर्ट बनाया है।

अन्य खबर

रविवार देर शाम हुए सड़क हादसे में घायल एक नौजवान की इलाज के दौरान मौत

जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने पीएम सूर्य घर योजना में दिए तेज़ी लाने का दिया निर्देश

सरदार पटेल जयंती पर निकली एकता यात्रा में भाजपा नेताओं का शक्ति प्रदर्शन

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.