राष्ट्रीय राजमार्ग से लौट रहे प्रवासी श्रमिकों में वितरित किया जा रहा है खाद्य पदार्थ व पानी

Sharing Is Caring:

आजमगढ़ बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमड़ी से लेकर बसखारी तक जगह-जगह किया गया वितरण

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: विभिन्न प्रांतों एवं जनपदों से आ रहे प्रवासी कामगारों की मदद का सिलसिला जारी है। वहीं लॉकडाउन के चलते परेशान निराश्रितों, गरीबों की मदद के लिए भी बड़ी संख्या में लोग आगे आ रहे हैं। इसी श्रृंखला में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले समाजवादी युवजन सभा के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर सन्दीप सिंह ‘सनी’ ने अपने पैतृक विधानसभा क्षेत्र आलापुर में आजमगढ़-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपनी टीम के साथ अपने घरों को वापस लौट रहे प्रवासी कामगारों की क्षुधा तृप्ति का इंतजाम किया। डॉक्टर सन्दीप सिंह ‘सनी’ नें समाजवादी युवजन सभा के निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष संजीव यादव, सपा के आलापुर विधानसभा क्षेत्र इकाई के निवर्तमान मीडिया प्रभारी हेमन्त यादव एवं युवा नेता प्रदीप यादव के साथ अमड़ी से लेकर बसखारी तक जगह-जगह प्रवासी कामगारों को लंच पैकेट, बिस्किट, पानी की बोतलें एवं अन्य खाद्य सामग्री प्रदान किया।

डॉक्टर सन्दीप सिंह “सनी” द्वारा लखनऊ में गरीबों में राशन किट एवं खाद्य सामग्री वितरण में किए गए कड़ी मेहनत को समाजवादी पार्टी नें अपने आधिकारिक फेसबुक पेज एवं आधिकारिक ट्वीटर हैण्डल पर भी कई बार उनका फोटो प्रदर्शित कर उनका सम्मान बढ़ाया है।

राजधानी लखनऊ में गंगाराम ब्वॉयज पीजी हॉस्टल का संचालन करने वाले सपा नेता डॉक्टर सन्दीप सिंह “सनी” ने लॉकडाउन के दौरान लखनऊ में अपने लगभग एक सौ बेड के तीन ब्वाएज पी जी हॉस्टलों को क्वॉरन्टाइन सेंटर बनाने के लिए प्रशासन को दान भी कर चुके हैं। और पूरे लॉकडाऊन के दौरान लखनऊ में लगातार सैकड़ों जरूरतमंदों को राशन किट आदि प्रदान कर उनकी मदद किये थे। जिसको लेकर उनकी काफी सराहना भी हो रही थी।लखनऊ से अपने घर वापस जहाँगीरगंज आने के बाद डॉक्टर सन्दीप सिंह ‘सनी’ ने आज अपनी टीम के साथ हाईवे पर पहुँचकर प्रवासी कामगारों को लंच पैकेट एवं अन्य खाद्य सामग्री मुहैया करायी। हाईवे के जरिए तमाम प्रवासी कामगार विभिन्न संसाधनों से अपने-अपने घर बड़ी संख्या में वापस जा रहे हैं। आज जगह-जगह वरिष्ठ सपा नेता डॉक्टर सन्दीप सिंह “सनी” ने उनकी क्षुधा तृप्ति का इंतजाम किया। उक्त मौके पर पूर्व सपा विधानसभा सचिव अनवार अहमद सिद्दीकी, अनुसूचित प्रकोष्ठ के पूर्व जिला सचिव हरेन्द्र गौतम, युवा नेता मो. शादाब आदि लोग भी मौजूद रहे।

इसे टच कर पढ़िये कि जिले में कोरोना ऐसे किसकी हुआ मौत, और कहां तक पहुंचा कोरोना ग्राफ

अन्य खबर

दरगाह किछौछा के वार्षिक उर्स व मेला को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शनिवार को होगी महत्वपूर्ण बैठक

ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने भेजा जेल

स्वास्थ विभाग के संविदा कर्मियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन

error: Content is protected !!