अम्बेडकरनगर: मुलायम सिंह यादव महिला पीजी कालेज जलालपुर में आगमी 08 मार्च की रात्रि को अखिल भारतीय मुशायरा का भव्य आयोजन किया गया है।
उत्तर प्रदेश उर्दू अकेडमी के सहयोग से साहिल एजुकेशन सोसायटी लखनऊ के तत्वाधान में जलालपुर में स्थित मुलायम सिंह यादव महिला पीजी कालेज के प्रांगण में आगामी 08 मार्च दिन रविवार की रात्रि 08 बजे से ऑल इंडिया मुशायरा का भव्य आयोजन किया गया है। डॉक्टर ज़ेबा महमूद की अध्यक्षय में आयोजित मुशायरा का उद्घाटन पूर्व सांसद डॉक्टर हरिओम पाण्डेय करेंगे। मुशायरा के मुख्य अतिथि मसूद अख्तर अंसारी प्रिंसिपल डायट बस्ती व विशिष्ट अतिथि कृष्ण गोपाल कसौधन व्यापार मंडल अध्यक्ष जलालपुर होंगे। मुशायरा में उर्दू अकेडमी के चेयरपर्सन प्रोफेसर आसिफा जमानी व सचिव एस.रिजवान विशेष रूप से शामिल होंगे। ऑल इंडिया मुशायरा के कन्वीनर मो.इकराम व सह कन्वीनर तनवीर जलालपुरी ने संयुक्त रूप से बताया कि अखिल भारतीय मुशायरा की तैयारियां काफी जोरशोर से जारी है।