अम्बेडकरनगर: टाण्डा तहसील क्षेत्र के महादेवा घाट पर स्थानीय विधायक संजुदेवी के अथक प्रयास पर दो परियोजनाओं का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियंत्रण द्वारा पूर्ण कराया गया जिसका भव्य उद्घाटन विधायक संजू देवी ने किया। 30 लाख रुपये की लागत से तैयार रिटेरिंग वाल व सीढ़ी निर्माण का कार्य अपने निर्धारित समयानुसार पूरा करने पर विधायक संजू देवी ने कार्यदायी संस्था व ठेकेदारों की सराहना किया। उक्त अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता, भाजपा के प्रदेशीय नेता रमा सूरत मौर्य, हरेंद्र सिंह, सल्लू खान आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। विधायक प्रतिनिधि श्याम बाबू गुप्ता ने कहा कि अंतिम संस्कार के लिए प्रतिदिन दर्जनों पार्थिक शरीर को महादेवा घाट पर लाया जाता है और नवनिर्माणधीन सीधी व वाल से लोगों को काफी लाभ मिलेगा।
महादेवा घाट पर सीढ़ी व रिटेनिंग वाल का विधायक ने किया उद्घाटन


