अम्बेडकरनगर: तहसील क्षेत्र आलापुर के फतेहपुर खास निवासी समाजसेवी अधिवक्ता मोहम्मद मोइन एडवोकेट एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की जिला संयोजिका डॉक्टर पूनम राय ने सैकड़ों वृक्षारोपण के साथ गणमान्य लोगों को मास्क एवं अंगवस्त्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया । मालूम हो समाजिक कार्यों में गति देने वाले दर्जनों लोगों को दोनो सामाजिक कार्यकर्ताओ ने सम्मानित किया। बताते चलेंकि समाजसेवी अधिवक्ता करोना महामारी में लगातार गरीब मजलूम बेसहारों की मदद करते आ रहे हैं इसी क्रम में समाज सेविका एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजिका डॉक्टर पूनम राय को सम्मानित किया साथ में रामनगर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर एस के राय ग्राम प्रधान मोहम्मद असलम खान सागर शर्मा सत्यदेव डी एस यादव दुष्यंत यादव सहित कई अन्य लोगों को अंग वस्त्र मास्क देकर सम्मानित किया । दोनो सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक साथ चहोडा शाहपुर में गणमान्य लोगो के साथ सैकड़ों वृक्षारोपण किया। समाजसेवी अधिवक्ता मोहम्मद मोइन बीते 3 माह से लगातार क्षेत्र में सक्रिय होकर जरूरतमंदों की मदद के अलावा स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से लोगों को अंग वस्त्र,मास्क देकर सम्मानित कर रहे हैं जिसमें मीडिया कर्मियों के साथ बैंक कर्मचारी, पुलिस कर्मी डॉक्टर अन्य लोग शामिल हैं।
महाकुम्भ वन महोत्सव पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी किया वृक्षारोपण
