WhatsApp Icon

भाजपा सरकार की पोल खोल अभियान को धार देने पहुंचे पूर्व विधायक अभय सिंह

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


अम्बेडकरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर गांव गांव जाकर भाजपा सरकार की पोल खोलने और उन्हें सरकार की नाकामी से अवगत कराने के लिए चलाई जा रही समाजवादी आव्हान यात्रा का आरम्भ टाण्डा विधानसभा के ग्राम सलेमपुर से मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व विधायक गोशाईगंज अभय सिंह ने रवाना किया इस मौके पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक अभय सिंह ने कहा की वर्तमान सरकार गरीब किसान नौजवान व जनता की विरोधी सरकार है जो जनता को परेशान कर रही है पेट्रोल और डीजल का दाम दिन ब दिन बढ़ता चला जा रहा है जिससे आम जरूरत के समान महंगे होते चले जा रहे है श्री अभय सिंह ने कहा की आज जनता जो महगाई का दंश झेल रही है उसकी आवाज अगर हम नही उठाएंगे तो कौन उठायेगा हम विपक्ष में है और हम जनता की समस्याओं को पुर जोर तरीके से उठाने का काम करेंगे और इस राज्य की जनता का हित हमेशा समाजवादी पार्टी में ही सुरक्षित है और समाजवादी लोग ही जनता की समस्याओं को दूर करने का काम करेंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक अभय सिंह ने कार्यकर्ताओं से इस अभियान में जुट जाने को कहा है और गाँव गाँव जाकर इस अभियान के तहत जनता को जागरूक करने का आव्हान किया इसके साथ ही पूर्व विधायक अभय ने टाण्डा विधानसभा के दिगवंत पूर्व विधायक अजीमुलहक पहलवान के घर उनके परिजनों से मुलाकात किया और शोक संवेदना व्यक्त किया इस मौके पर जिलाध्यक्ष राम शकल यादव , पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा , जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू , सैय्यद कसीम अशरफ , संदीप यादव ,कृपाराम वर्मा , मंजीत मौर्या , सैय्यद फैजान अहमद , संदीप सिंह पप्पू , पंकज सिंह , नीरज सिंह ,मानू सिंह सहित दर्जनों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जन संवाद वर्चुअल रैली की सफलता से गदगद नज़र आए जिला के भाजपाई

अन्य खबर

ड्रोन शो के नाम पर गुटका मसाला का प्रचार, मजिस्ट्रेट को भ्रमित कर ली गई अनुमति, पुलिस ने कराया बन्द लेकिन नहीं दर्ज हुआ मुकदमा

टाण्डा में सूफी हसन हुजूर नेमत अली शाह के वार्षिक उर्स की तैयारियां पूरी, जानिए कार्यक्रम

20 टीबी मरीजों को चिन्हित कर संस्था ने लिया गोद, कंबल च्यवनप्राश व शहद वितरित

error: Content is protected !!