अम्बेडकरनगर: कोविड-19 की जंग का सबसे बड़ा हथियार साफ सफाई व एक दूसरे से दूरी बनाना है। महामारी की विश्व स्तरीय जंग में टाण्डा नगर पालिका प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में विशेष साफ सफाई का अभियान शुरू कर दिया है। ढेर की शक्ल में कई स्थानों पर जमा कूड़ों को ठिकाने लगवाने के साथ नालियों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव शुरू कर दिया है। अधिशाषी अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पूरे नगर क्षेत्र के मुख्य सड़कों व गलियों की सैनिटाइजिंग कराई जा रही है। श्री सिंह ने दावा किया कि फॉगिंग का काम भी शुरू हो चुका है और साथ ही साथ एक टीम गठित कर नगर क्षेत्र के सभी वार्डों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है। श्री सिंह ने समस्त नगर वासियों से अपील किया कि घरेलू कूड़ा डोर-टू-डोर उठवाया जा रहा है इसलिए सड़कों पर कूड़ा कदापि ना फेंके जिससे नगर क्षेत्र साफ सुथरा रहे और हम सब कोविड-19 की महाजंग पर विजय प्राप्त कर सकेंगे। ईओ श्री सिंह ने अपने घरों में एवं आसपास विशेष सफाई का ख्याल रखने की अपील करते हए कहा कि सड़कों की सैनिटाइजिंग कराई जा रही है और नालियों में कीटनाशक दवाओं का घोल डलवाया जा रहा है इसलिए आप सभी लोग लॉक डाउन का पालन करते हुए घरों से कदापि ना निकलें।
कोविड-19 की जंग मिलकर ही जीती जा सकती है – रेहाना अंसारी (इसे टच कर पूरी खबर पढ़ें)
लॉक डाउन के दौरान नमाज़ कहाँ और कैसे पढ़ें–इसे टच कर पढिये पूरी खबर