अम्बेडकरनगर: पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी के निर्देश व अपर पुलिस कप्तान अवनीश कुमार मिश्र के नेतृत्व में लगातार पूरे जनपद में वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। टाण्डा पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर ने आज टाण्डा नगर के अतिव्यस्त ज़ुबैर चौराहा पर बिना हेलमेट मोटर साइकिल से जा रहे सिपाही का चालान किया। श्री बहादुर ने कहा कि बिना हेलमेट व मास्क के कोई भी मोटर साइकिल चलाता मिला तो उसके खिलाफ कार्यवाही अवश्य की जाएगी। टाण्डा नगर के बीच ज़ुबैर चौराहा पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर द्वारा बिना हेलमेट के मोटर साइकिल चलाने वाले सिपाही का चालान करना चर्चा का विषय बना रहा। पूरे जनपद में आज 509 वाहनों की चेकिंग की गई है।
भाजपा जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा ने केंद्र सरकार की योजनाओं को घर घर पहुंचाने के लिए उठाया बड़ा कदम