अम्बेडकरनगर: राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवलर पोस्ट मुबारकपुर पिकार निवासी रमेश प्रजापति पुत्र स्वर्गीय रामबली प्रजापति की बाँस की खूँट पर गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय रमेश प्रजापति अपने खेत दिन में शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे बांस की खूंट की ऊपर चढ़कर पलई को काट रहा था कि अचानक संतुलन गड़बड़ होने के कारण नीचे गिर गया, जिससे गंभीर चोट आई, उपचार के लिए पदुमपुर ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी, दो बेटे व दो बेटियों को छोड़ गया है। सूचना पर राजेसुल्तानपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राम लखन पटेल व सब इंस्पेक्टर रघुवीर प्रसाद, हल्का सिपाही धनंजय सिंह पहुंच गए। शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर सुरेन्द्र वर्मा ग्राम जनेसरी, देवलर के ग्राम प्रधान जितेन्द्र जायसवाल, राघवेन्द्र वर्मा, धरमपाल वर्मा, मदन प्रजापति, राधेश्याम वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।