अम्बेडकरनगर: बहुजन समाज पार्टी ने टाण्डा विधान सभा क्षेत्र के पदाधिकारियों की सूची जारी कर दिया है। पूर्व बसपा प्रत्याशी व टाण्डा विधानसभा प्रभारी मनोज कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पदधिकारियों की घोषणा की गई। मोतीलाल गौतम को 278 टाण्डा विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किया गया है जबकि युवा बसपा नेता अब्दुल हकीम को टाण्डा विधान सभा क्षेत्र का उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसी प्रकार मनीराम मौर्य को विधानसभा महासचिव व प्रेमचन्द्र तिवाफी को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। बसपा जिलाध्यक्ष अरविंद गौतम की अध्यक्षता व अधिवक्ता अशरफ हुसैन के संचालन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। नवमनोनीत पदाधिकारियों को बधाइयां देने का सिलसिला जारी है।