बलिया रसड़ा। स्थानीय नगर के प्यारेलाल चौराहे पर प्रशासन द्वारा रविवार को अचानक डिवाइडर को बन्द कर दिये जाने से आक्रोशित व्यापारियों ने जमकर विरोध व रोष व्यक्त किया। इसको लेकर व्यापारियों ने नगर के स्टेशन रोड स्थित शिवम मंदिर पर बैठक कर जमकर रोष जताते हुये प्यारे लाल चौराहे पर डिवाइडर तोड़ कर आवागमन चालू कराने व प्यारे लाल चौराहे पर व्यापारी प्यारे लाल के नाम पर सम्मान स्तम्भ स्थापित कराने की मांग की। बैठक में पहुंचे जिलाध्यक्ष भाजपा जयप्रकाश शाहू ने व्यापारियों की पीड़ा सुनने के बाद प्रशासन से प्यारेलाल चौराहे के रास्ते को चालू कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर व्यापारियों ने कहा कि व्यापारी प्यारेलाल के नाम से यह चौराहा आजादी के बाद से रसड़ा की विख्यात चौराहा रहा है। जहां से होकर ही रसड़ा बाजार में ग्राहकों का आना जाना होता है। यही नहीं बाजार के अर्थव्यवस्था का खून पानी इसी चौराहे से होकर मिलता है। ऐसी स्थिति में यदि इस चौराहे को अवरुद्ध किया गया है। तो इससे रसड़ा का कारोबार व यहां के मरीजों,शिक्षार्थियो,खरीददारों सहित बाजार में सभी आने जाने वालों को भारी परेशानी व क्षति का सामना करना पड़ेगा। इस लिए डिवाइडर को हर हाल में अवरोध मुक्त करना होगा। यदि इस पर विचार नहीं किया गया तो व्यापारी करो या मरो की तर्ज पर आंदोलन को बाध्य होंगे। बैठक में नपा के कार्यवाहक अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सोनी,भाजपा नगर अध्यक्ष अजीत भारद्वाज, प्रभु जी सर्राफ,राधेश्याम सर्राफ,विशाल जाधव,रवि,पिन्टू,रामदुलारे सर्राफ,आदि तमाम व्यापारी रहे। संचालन भाजपा नेता दिनेश वर्मा ने किया।
प्रशासन द्वारा अचानक डिवाइडर बन्द करने से व्यापारियों में आक्रोश
