अम्बेडकरनगर: पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृध्दि के विरोध मे कांग्रेस पार्टी की टांडा इकाई ने कार्यक्रम प्रभारी रेहान ज़ैदी के नेतृत्व में विरोध प्रर्दशन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया। टाण्डा तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन के उपरांत नायब तहसीलदार संतोष कुमार ओझा को ज्ञापन दिया गया।
उक्त मौके पर कार्यक्रम प्रभारी रेहान ज़ैदी ने कहा बीजेपी सरकार ने जबसे सत्ता संभाली है पेट्रोल डीजल पर लगातार उत्पाद शुल्क बढाकर एवं तरह तरह से जनता की जेब लूट रही है जनता की से हो रही यह लूट बंद होनी चाहिए पेट्रोलियम पदार्थो की मूल्य वृद्धि वापस होनी चाहिए।
निवर्तमान नगर अध्यक्ष शहबाज अंसारी ने कहा लाकडाउन मे जब जनता को सरकार से राहत की उम्मीद थी तब सरकार मंहगाई के माध्यम से जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल रही जो निंदनीय है।
पीसीसी सदस्य शकील अंसारी व एन एस यू आई जिला अध्यक्ष मोहम्मद असद ने कहा देश के नागरिकों से छल करने और उनकी कमाई लूटने वाली बीजेपी सरकार को जनता सबक सिखाऐगी।
ज्ञापन देने वालो मे कार्यक्रम प्रभारी रेहान जैदी, निवर्तमान नगर अध्यक्ष टाडा शहबाज अंसारी, पीसीसी सदस्य शकील अंसारी, एन एस यू आई जिला अध्यक्ष मोहम्मद असद, निवर्तमान ब्लाक अध्यक्ष जोखन सिंह, कुलदीप उपाध्यक्ष, राजपति पटेल,अनस आलम बेग,मोहम्मद अली, मेराज अहमद,तौहीद अहमद,फैसले आला, जासलीक अंसारी, रिजवान इदरिसी,राम कृपाल आदि उपस्थित रहे।