WhatsApp Icon

पूर्वांचल के गाँधी के जीवन को अपना अभिन्न अंग बना चुका है ये युवा नेता

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: पूर्वांचल के गांधी के नाम से विख्यात आदरणीय स्व. जय राम वर्मा की धरती टांडा विधान की मिट्टी ने एक और किसानों और गरीबों के लिए निरंतर कार्य करने की जज़्बा को अपने जीवन का अभिन्न अंग बना कर रात दिन जनता की सेवा में समर्पित, युवा पीढ़ी के प्रेरणा श्रोत नेता के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा को उभार कर स्वर्गीय जय राम वर्मा के रिक्त स्थान को भरने का कार्य किया है। भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने प्रथम बार 13 मई 2018 को जनपद में संगठन के किसी पद पर रहे बिना सीधे जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत हो कर भाजपा के संगठन में अपनी दमदार भूमिका का प्रदर्शन किया था। कपिल देव वर्मा ने अपने दो वर्ष के सफलतम कार्यकाल में जनपद में संगठन को नए कलेवर में स्थापित किया है।कोरोना महामारी के दौरान जनता की सेवा में समर्पित भाव से लग कर, लगातार भोजन, राशन पानी की चिंता कर उनके अन्य समस्याओं को निपटाते हुए सत्ता पक्ष के कद्दावर नेता होने के बाद भी अपने आवास पर रहने के दौरान खेतों में एक किसान के बेटे के रूप में कड़ी मेहनत करते हुए मिशाल पेश कर रहे हैं।साथ ही संगठन के कार्यों को सुचारू रूप से करते हुए, लगातार जनता के संपर्क में संचार के माध्यम से बने हुए हैं। उनके शादगी और अपने कार्यों के प्रति जागरूकता तथा उनके व्यक्तित्व को खेतों में काम करने का चित्र दर्शाता है। भाजपा जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा एक साधारण किसान परिवार से निकल कर जिले की सर्वोच्च राजनैतिक संस्था जिला पंचायत में सदस्य के रूप में चयनित होकर राजनीति में आये हैं। सत्ता पक्ष के जिला अध्यक्ष के पद पर बैठे होने के बावजूद बिल्कुल आम इंसान की तरह इस महामारी में जनता की सेवा करते हुए अपने किसानी के कार्यों को स्वयं करना निश्चित रूप से युवाओं के लिए एक प्रेरणा है। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री वर्मा का कहना है कि इंसान किसी भी प्रकार के कितने भी ऊंचे पद पर क्यों न पहुंच जाए, लेकिन अपना आधार नही खोना चाहिए ।
भाजपा जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा की कार्यशैली और उनके अपने कार्यों के प्रति जागरूकता की सराहना और दो वर्ष के सफल कार्यकाल की क्षेत्रीय जनता के साथ साथ उनके साथ विद्यार्थी जीवन से जुड़े भाजपा जिला महामंत्री मिथिलेश त्रिपाठी, बाबा राम शब्द यादव, अमरेन्द्र कांत सिंह, जिला उपाध्यक्ष विमलेंद्र प्रताप सिंह (मोनू), चाचा के रूप में प्रचलित जिला उपाध्यक्ष रमेश चन्द्र गुप्त, चन्द्र प्रकाश वर्मा, सुमन पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय,जिला मंत्री दिलीप पटेल, दीपक तिवारी, चंद्रिका प्रसाद,भाजपा नेता प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पूर्व सदस्य के के मिश्र, चेयर मैन प्रतिनिधि भाजपा नेता मनोज गुप्त,आदि नेताओं ने सराहना करते हुए बधाई दी है।

खेवार गनब के प्रधान की हो रही है सराहना – इसे टच कर जानिए कारण

अन्य खबर

एक्सीडेंट रूपी हत्या को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : निखिल राव

पैगम्बर की शान में एक लफ्ज़ भी गुस्ताखी बर्दास्त नहीं : अदारा-ए-शरैय्या

दरबदर भटकने पर मज़बूर हैं विकलांग व वृद्धा पेंशन धारक

error: Content is protected !!