अम्बेडकरनगर जनपद की भीटी तहसील में बसंत पंचमी पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आए राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने मौजूद छात्र छात्राओं को संविधान की प्रस्तावना का खड़े होकर पाठ पढ़ाया। श्री मिश्र ने नागरिकता संसोधन कानून 2020 को लेकर देश में बने माहौल पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि देश मे जिस तरह का माहौल बनाया जा जा रहा वो ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि आज कल लोग अपने अधिकारों की बात करते हैं लेकिन संविधान में ही दिए गए कर्तव्यों को भूल जाते हैं। आपको बताते चलेंकि राजस्थान के महामहिम राज्यपाल जनपद के भीटी तहसील के चंदौका में स्थित फूलादेवी चन्द्रधर मिश्र महाविद्यालय में हैलीकाप्टर द्वारा आए थे तथा 200 मीटर की दूरी पर मौजूद मसूधन मिश्र (कल्लू बाबा) के आश्रम में स्थित मन्दिर तक निजी फार्च्यून कार से पहुंचे। सिद्धप्राप्त मंदिर में पहुंच कर श्री मिश्र पूजा अर्चना में शामिल हुए तथा श्रीमद्भागवत कथा में भी भाग लिया तथा मौजूद छात्र छात्राओं व उमड़ी भीड़ को खड़े होकर संविधान की प्रस्तावना का पाठ पढ़ाया।