अम्बेडकरनगर: इब्राहिमपुर पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए चार के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई में डुग्गी पिटवा कर सार्वजनिक सूचना दी गई।
बताते चलें पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के आदेश पर इब्राहिमपुर थाना अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर गुड्डू जोशी के द्वारा चार अभियुक्तों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई करते हुए डुग्गी पिटवाया गया। सब इंस्पेक्टर गुड्डू जोशी के द्वारा बताया गया कि गुंडा एक्ट की कार्रवाई में आफताब अहमद पुत्र पीर मोहम्मद निवासी अंसारगंज इल्तिफ़ातगंज, अकरम पुत्र असगर निवासी सहजौरा थाना इब्राहिमपुर जावेद पुत्र मोहम्मद रफीक औरंगाबाद इमरानुल हसन उर्फ चिंटू पुत्र मुजिउद्दीन निवासी बगीचा मोहल्ला थाना इब्राहिमपुर के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई में डुग्गी पिटवाया गया।
मौके पर कांस्टेबल वीर बहादुर सरोज पवन यादव हरिनाथ यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
पुलिस ने डुग्गी पिटवाया कर गुंडा एक्ट आरोपियों की दिया सार्वजनिक सूचना
