अम्बेडकरनगर: किसी बड़ी घटना को अंजाम देने जनपद में आया शातिर अपराधी पुलिस मुठभेड़ के बाद अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी द्वारा चलाई गई गोली से पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए।
अलीगंज थाना प्रभारी रामचन्द्र सरोज लगभग 11:30 बजे एसआई मुन्नी लाल चौधरी, कांस्टेबल अरविंद सरोज, कृष्णकांत आदि के साथ क्षेत्र भ्रमण पर निकले थे कि रुस्तमपुर बाईपास के निकट संदिग्ध हालत में एक युवक को जाता देख गाड़ी रोक दिया तो युवक एक पेड़ की ओट लेकर खड़ा हो गया। शक होने पर आवाज़ दी गई तो शातिर युवक ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस टीम ने बड़ी हिकमत अमली के साथ शातिर अभियुक्त को घेराबंदी कर गिरफ्तर कर लिया। आरोपी द्वारा की गई फायरिंग से पहले पुलिस टीम ने सतर्कता दिखाते हुए वेद की ओट ले लिया था अजिस्के करना आरोपी की फायर की गई कारतूस पेड़ में जा कर लगी। घटना के बाद पहुंची फ़ील्ड टीम ने विधिवत जांच किया। गिरफ्तार आरोपी अनुज शुक्ला उर्फ अन्नू पुत्र रामचन्द्र शुक्ल निवासी इब्राहिमपुर थाना करारी जनपद कौशाम्बी के पास से एक अदद अवैध तमांचा व 315 बोर ज़िंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने मुकदमा संख्या 68/20 पर आईपीसी की धारा 307 व आर्म्स एक्ट 3/25 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।
बहरहाल गैर जनपदीय शातिर बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के उपरांत गिरफ्तारी कर काफी सराहनीय कार्य किया यह जिसकी क्षेत्र में चर्च चल रही है।