अम्बेडकरनगर: कोरोना महामारी (कोविड 19) की रोकथाम एवं बचाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस अधिकारीयों, कर्मचारियों एवं जनता का बिना मास्क के प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित किया गया है।
गुरुवार को कांस्टेबल जितेन्द्र गौड़ जो कि सर्विलांस सेल कार्यालय में कार्यरत हैं इनके द्वारा बिना मास्क के पुलिस अधीक्षक कार्यलय में प्रवेश किया गया। इसी क्रम में कांस्टेबल जितेन्द्र गौड़ से मास्क न लगानें पर 100 रूपया जुर्माना वसूला गया और साथ साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा चेतावनी दी गई कि भविष्य में जो भी पुलिस अधिकारी, कर्मचारी एवं जनता व अन्य कोई भी बिना मास्क लगाये पाया जायेगा उसके विरूद्ध जुर्माना वसूलने के साथ दंडात्मक कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी।
बहरहाल पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस कार्यालय में बिना मास्क के किसी का भी प्रवेश वर्जित कर दिया है।
अभिभावकों पर फीस जमा करने का दबाव डालने वाले विद्यालय प्रबंधकों पर अंकुश लगाने ककी अपील