अम्बेडकरनगर: कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते देश जहां विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है तो वही तमाम ऐसे लोग भी हैं जो आर्थिक तंगी के चलते अपने परिवार के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं। जिस के क्रम में पत्रकारों के द्वारा कई ग्राम सभाओं में जाकर 12 हजार मास्क वितरित कर ग्रामीणों को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया गया।
विकासखंड टांडा अंतर्गत इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नैपुरा, आवसानपुर ऐनवा ग्राम सभाओं में पत्रकार टीम के प्रफुल्ल श्रीवास्तव, अरविंद यादव अखंड प्रताप सिंह रितेश पाण्डेय हर्षित सिंह चुन्नू सलमानी के द्वारा 12 हजार मास्क का वितरण किया गया। इस दौरान इब्राहिमपुर थाने के आरक्षी वीर बहादुर सरोज बृजेश यादव सचिन सिंह राघवेंद्र यादव सहित सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र यादव राहुल यादव विनोद वर्मा उर्फ मंनगू, रवि वर्मा आशुतोष विशाल यादव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे। पत्रकारों के द्वारा बताया गया कि आज तमाम ऐसे परिवार हैं।जो गरीब शोषित है। जिनके पास मास्क की व्यवस्था नहीं हो पाई उनके लिए गांव-गांव में जाकर मास्क की व्यवस्था कराई गई। पत्रकार टीम के द्वारा बताया गया कि अभी अन्य ग्राम सभा में भी जल्द ही मास्क वितरित किया जाएगा। गरीब शोषित परिवार के लिए पत्रकारों के द्वारा उठाया गया ठोस कदम। पत्रकार अरविंद यादव ने बताया कि पत्रकार टीम के द्वारा जल्द ही कई ग्राम सभाओं को सैनिटाइज भी करवाया जाएगा।
किछौछा में कैमिकल पाउडर से बनाई जा रही थी नकली ताड़ी लेकिन पुलिस ने छापेमारी कर—