रिपोर्ट:नवल जी बलिया
बलिया जनपद के पकड़ी थाना अंतर्गत कुडही गाँव में सुरेश के परिवार में शादी समारोह के दौरान डीजे को लेकर नशे में धुत बारातियों ने जमकर मारपपीट किया। नशे में धुत बारातियों ने घरातियों के साथ-साथ ग्रामीणों को भी पिटा। इस घटना में एक युवक की मौत हो गयी वही एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच करने की बात कह रही है। बलिया जनपद के पकड़ी थाना अंतर्गत कुडही गाँव में शादी का माहौल घरातियों के बिच संग्राम में बदल गया। दरअसल शादी समारोह के दौरान डीजे में नाच गाने को लेकर बारातियों का घरातियो के साथ विवाद शुरू हो गया। नशे में धुत बारातियों ने पहले तो घरातियों को पिटा फिर ग्रामीणों को भी नहीं बक्शा और इसी दौरान जहां बाराती रुके हुए थे वहां से अपनी गाड़ी लेने गए ओमप्रकाश की भी बारातियों ने जमकर पिटाई कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। निमंत्रण देने आये गाँव के ही ओमप्रकाश की पिटाई से जहाँ मौत हो गयी तो वही एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया जिसका उपचार मऊ जनपद में चल रहा है।