WhatsApp Icon

नशे में धुत बारातियों की पिटाई से एक की मौत-डीजे को लेकर हुआ विवाद

Sharing Is Caring:

रिपोर्ट:नवल जी बलिया

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बलिया जनपद के पकड़ी थाना अंतर्गत कुडही गाँव में सुरेश के परिवार में शादी समारोह के दौरान डीजे को लेकर नशे में धुत बारातियों ने जमकर मारपपीट किया। नशे में धुत बारातियों ने घरातियों के साथ-साथ ग्रामीणों को भी पिटा। इस घटना में एक युवक की मौत हो गयी वही एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच करने की बात कह रही है। बलिया जनपद के पकड़ी थाना अंतर्गत कुडही गाँव में शादी का माहौल घरातियों के बिच संग्राम में बदल गया। दरअसल शादी समारोह के दौरान डीजे में नाच गाने को लेकर बारातियों का घरातियो के साथ विवाद शुरू हो गया। नशे में धुत बारातियों ने पहले तो घरातियों को पिटा फिर ग्रामीणों को भी नहीं बक्शा और इसी दौरान जहां बाराती रुके हुए थे वहां से अपनी गाड़ी लेने गए ओमप्रकाश की भी बारातियों ने जमकर पिटाई कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। निमंत्रण देने आये गाँव के ही ओमप्रकाश की पिटाई से जहाँ मौत हो गयी तो वही एक अन्य व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया जिसका उपचार मऊ जनपद में चल रहा है।

अन्य खबर

24 घंटा बाद संदिग्ध हालत में मिला कक्षा 09 की छात्रा का शव, परिजनों में मचा कोहराम

फुटबॉल प्रेमियों की फाइनल मैच में उमड़ी भीड़, केजीएन व आज़ाद एफसी के बीच हुआ कड़ा मुकाबला, पेनल्टी से हुआ फैसला

संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, दरवाज़ा तोड़कर निकाली गई लाश

error: Content is protected !!