WhatsApp Icon

नकली ताड़ी पीने से मना करने पर बढ़ा विवाद – हत्या

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: पट्टीदार के नवयुवक को नकली ताड़ी पीने से मना करने पर विवाद काफी बढ़ गया और गाली गलौज के बीच हुई हाथापाई में एक युवक की मौत हो गई जिसके बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला बसखारी थानाक्षेत्र के मकोइयाँ गाँव का है जहां गाँव के अंतिम छोर पर सरकारी ताड़ी की दुकान है लेकिन उक्त दुकान पर नशे की दवा मिलाकर नकली ताड़ी बेची खुलेआम बेची जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम में उक्त ठेके पर 20 वर्षीय अतुल जायसवाल पुत्र अरविंद जायसवाल निवासी मकोइयाँ को नकली ताड़ी पीते देख कर उसी के 43 वर्षीय पट्टीदार राकेश जायसवाल को बुरा लगा और उसे समझाने के उद्देश्य से मना करने लगा लेकिन इस बीच दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई। सूत्रों के अनुसार मामला हाथापाई तक आ पहुंचा और इसी बीच राकेश के थप्पड़ से अतुल जमीदोंज हो गया और वही उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद आरोपी राकेश फरार हो गया जबकि सूचना पर पहुंची बसखारी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस ओर भेज दिया है। उक्त प्रकरण संबंधित जानकारी के लिए बसखारी थानाध्यक्ष के सरकारी सी.यू.जी नंबर 9454402867 पर कई बार बात करने का प्रयास किया गया मगर फोन हमेशा नेटवर्क कवरेज़ एरिया से बाहर ही बताता रहा। चर्चा है कि पट्टीदार के नवयुवक को बिगड़ता देख समझाने की करने गए राकेश के सामने बड़ी मुसीबत आ गई है जिसके कारण उसे पुलिस से फरार होने पड़ा है। बड़ा सवाल ये पैदा हो रहा है कि इस मौसम में ताड़ी बिल्कुल भी नहीं मिलती है तो ताड़ी के ठीकों पर हज़ारों लीटर ताड़ी कहाँ से पैदा हो रही है। नकली ताड़ी बिकने से ग्रामीणों में आक्रोश है।

अन्य खबर

सुल्तानपुर जनपद से चोरी हुआ थी जेवरात से भरी तिजोरी, मजिस्ट्रेट के समक्ष खोला जाएगा ताला

पूर्व सांसद पर गंभीर आरोप लगाते हुए राजेन्द्र पाण्डेय कलेक्ट्रेट पर दे रहा है धरना

बीएलओ आशा देवी ने सभी एसआईआर फॉर्म को जमा कर किया डिजिटाइज, डीएम ने किया सम्मानित

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.