WhatsApp Icon

दरगाह किछौछा में प्रशासन ने चलाया सेनेटाइजरिंग अभियान – चारों तरफ सन्नाटा

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: कोरोना वायरस (कोविड-19) की महाजंग में हुए लॉक डाउन के दौरान ज़ायरीनों से सदैव भरी रहने वाली विश्व प्रसिद्ध दरगाह में जबरदस्त सन्नाटा फैला हुआ है। दरगाह में गैर-जनपदों व प्रान्तों से लोगों आना जाना लगा रहता है इसी को ध्यान में रखकर प्रशासन ने दरगाह आस्ताना के आसपास ज़बरदस्त सेनिटीज़रिंग अभियान चलाया।टाण्डा उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक, सीओ अमर बहादुर व नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के अधिशाषी अधिकारी राजमणि के नेतृत्व में दरगाह की तरफ जाने वाले मार्गों एवं दोनो तरफ की दुकानों पर सेनेटाइजरिंग की गई। जनपद में सर्वाधिक भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जिला प्रशासन लगातार सेनेटाइजरिंग करा रहा है हालांकि लॉक डाउन के बीच उक्त स्थानो पर पूरी तरह से सन्नाटा छाया हुआ है। सेनेटाइजरिंग के दौरान एसडीएम व सीओ लगातार सेनिटीज़रिंग टीम को दिशा निर्देश देते रहे। दरगाह परिक्षेत्र को सेनिटीज़रिंग कराए जाने पर दरगाह कमेटी ने एसडीएम, सीओ, ईओ व सेनेटाइजरिंग टीम में लगे कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

कोरन्टीन हुए लोगों के हाथों पर मुहर लगाते सिपाही ने विशेष समुदाय ओर किया अभद्र टिपणी – टाण्डा सीओ ने किया लाइन हाजिर

अन्य खबर

कुम्भ से स्नान कर परिवार संग लौट रहे डॉक्टर की सड़क दुर्घटना में मौत

भूमि विवाद में एक युवक की लाठी डंडा व धारदार हथियार से मार कर हत्या

विदाई समारोह में छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभाएं

error: Content is protected !!