अम्बेडकरनगर: टाण्डा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) की महाजंग लड़ने के लिए स्पेशल कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। टीम लीडर मो.इसराइल ने बताया कि विभिन्न प्रान्तों व गैर जनपदों से आने वालों की बढ़ती संख्या को भीड़ को देखते हुए स्पेशल कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि बाहर से आने वालों तथा संभावित संक्रमित लोगों की सूचना कंट्रोल रूम को 7839760814 नंबर पर दी जा सकती है। कंट्रोल रूम टीम में राजेश जायसवाल को इंचार्ज बनाया गया है जबकि अमर नाथ, मोनिका यादव, अनुपमा, उमा, मनीष व नरेन्द्र की शिफ्ट वाइज ड्यूटी लगाई गई है। सीएचसी प्रभारी जय प्रकाश ने कोरोना वायरस के संभावित संक्रमित लोगों को सूचना कोविड-19 कण्ट्रोल रूम को 7839760814 पर अवश्य दें।poटाण्डा कोरनटाईन सेंटर में चार दर्जन लोगों की सेवा में जुटा प्रशासन