WhatsApp Icon

टाण्डा नगर पालिका का बैंक का एक खाता सीज़ – अन्य खातों पर भी जल्द होगी कार्यवाही

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: 45 लाख रुपये से अधिक की आर.सी उसूली के लिए तहसील टीम लगतार टाण्डा नगर पालिका में डेरा डाले हुए थी लेकिन पालिका प्रशासन द्वारा की जा रही आनाकानी के बाद तहसील प्रशासन ने बड़ा एकदम उठाते हुए नगर पालिका का एक बैंक खाता सीज़ करने का आदेश बैंक प्रशासन को भेज दिया है। टाण्डा उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक ने पंजाब नेशनल बैंक की शाखा टाण्डा के प्रबंधक को लिखित आदेशित किया है कि नगर पालिका टाण्डा का एकाउंट नंबर 04530021000141970 को अग्रिम आदेश तक लेनदेन के लिए बन्द किया जाता है। आपको बताते चलेंकि नगर पालिका परिषद टाण्डा के अधिशाषी अधिकारी के खिलाफ तहसील में 45 लाख 50 हज़ार की वसूली की आर.सी है जिसकी वसूली के लिए कई बार नायब तहसीलदार व तहसील टीम नगर पालिका गई लेकिन अधिशाषी अधिकारी नदारत मिलते थे जिसके बाद टेलीफोनिक वार्ता कर उक्त रकम शीघ्र जमा कराने का निर्देश दिया गया लेकिन पालिका प्रशासन की हीलाहवाली स्व नाराज़ तहसीलदार टाण्डा की सिफारिश पर उप जिलाधिकारी ने पीएनबी में संचालित एक खाता सीज़कारमे का आदेश जारी कर दिया। तहसीलदार संतोष ओझा ने बताया कि नगर पालिका का दो अन्य खाता भी जिसका एकाउंट नबर मांगा गया है और उसे भी शीघ्र सीज़ कर दिया जाएगा। दूसरी तरफ उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक ने स्पष्ट रूप से कहा कि चल संपत्ति को सीज़ करने के उपरांत भी अगर आर.सी की रकम नहीं जमा कराई गई तो नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी की गिरफ्तारी भी कराई जाएगी।
बहरहाल नगर पालिका का एक बैंक खाता सीज़ होने से हड़कम्प मच गया है तथा चर्चा है कि अन्य दो बैंक खाते भी शीघ्र सीज़ हो सकते हैं।

अन्य खबर

देर रात्रि को बरियावन में हुआ भीषण सड़क हादसा – तीन लोगों की मौत की सूचना

कासगंज घटना से नाराज़ अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

कबाड़ी की सूझबूझ से बिजली विभाग से चोरी के माल के साथ चार गिरफ्तार

error: Content is protected !!