कबाड़ी की सूझबूझ से बिजली विभाग से चोरी के माल के साथ चार गिरफ्तार
अम्बेडकरनगर: बिजली विभाग से लगातार चोरी हो रहे सामानों का शनिवार को बसखारी पुलिस ने खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया और भारी मात्रा में विद्युत सम्बंधित सामान बरामद किया।
बिजली विभाग की तहरीर पर इब्राहिमपुर पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 218/24 धारा 303(2), 317(2), 317(4) बीएऩएस पर अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज कर मुखबिरों का जाल बिछाया। शनिवार को एक कबाड़ी की निशान देही पर चार अभियुक्तों को बिजली के सामानों सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में संदीप चौहान पुत्र रामजग निवासी नैपुरा थाना इब्राहिमपुर, विजय गौड पुत्र धर्मराज गौड निवासी छोटका रक्बा मजरे नैपुरा थाना इब्राहिमपुर, अहमद पुत्र एतिसामुद्दीन निवासी ढेलमऊ थाना इब्राहिमपुर व शैलेन्द्र वर्मा पुत्र सभापति वर्मा निवासी ऐनवा चौकी बाजार थाना इब्राहिमपुर को ईश्वरनगर इल्तिफातगंज से 06 अदद ड्रिस्ट्रीबूयूशन बाक्स, 02 अदद मीटर, 02 अदद मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।