WhatsApp Icon

जिला अस्पताल से भागा कोरोना का संदिग्ध मरीज – मचा हड़कम्प

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

बलिया (नवल जी) कोरोना वायरस के खतरे की बीच जंहा सिस्टम कोरोना से संक्रमित लोगो को खोजने और बचाने में लगा है वही बलिया जिला अस्पताल के आइसुलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना का संदिग्ध मरीज फरार हो गया| 14 मार्च को अपने साथियों के साथ मलेशिया से भारत अपने गाँव लौटा था| मरीज के गायब होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
1- कोरोना जैसे संक्रमण से जहा पूरा देश लड़ रहा है वही उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के जिला चिकित्सालय के आइसुलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना का संदिग्ध मरीज फरार हो गया| दरअसल कल बुधवार की सुबह 11 बजे एक युवक शर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत के साथ जिला अस्पताल पहुंचा जहा चिकित्सको ने प्राथमिक परीक्षण के बाद आइसुलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया| जहा देर शाम कोरोना की जाँच के लिए उसका सेम्पल लेना था पर जब टीम जिला चिकित्सालय पहुंची तो ये देख कर हैरान हो गयी कि कोरोना का संदिग्ध मरीज वार्ड से गायब है| आनन फानन में सीएमएस बलिया ने जिले के डीएम और एसपी को फरार मरीज की सुचना दी|
2- जिला अस्पताल से फरार कोरोना का संदिग्ध मरीज 14 मार्च को अपने कुछ साथियों के साथ मलेशिया से भारत अपने गाँव लौटा था| 16 मार्च को खांसी, शर्दी और बुखार होने पर वह जिला चिकित्सालय जाँच कराने आया| बलिया जिला चिकित्सालय के सीएमएस डाक्टर बी पी सिंह का कहना है कि यह बहुत ही खतरनाक स्थिति है जब कोई संदिग्ध मरीज अस्पताल से फरार हो जाये| क्योंकी अगर वह पाजिटिव होगा तो कम्युनिटी के लिए खतरनाक साबित होगा पर इन सबके बावजूद जिला अस्पताल की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान खड़ा होता है कि अस्पताल में तमाम स्टाफ रहने के बावजूद भी मरीज आसानी से कैसे फरार हो गया|

अन्य खबर

देर रात्रि को बरियावन में हुआ भीषण सड़क हादसा – तीन लोगों की मौत की सूचना

कासगंज घटना से नाराज़ अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

कबाड़ी की सूझबूझ से बिजली विभाग से चोरी के माल के साथ चार गिरफ्तार

error: Content is protected !!