WhatsApp Icon

जिला असप्ताल के बाद अब मेडिकल कालेज के चिकित्सकों का भी जारी हुआ मोबाइल नम्बर

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: कोविड-19 के दौरान अन्य बीमारियों से जूझ रहे आम लोगों को चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन की मंशानुसार व जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला अस्पताल में सभी बीमारियों के सम्बंध में उचित परामर्श देने के लिए विगत दिनों मोबाइल नंबर जारी किया गया था जिसके बाद अब महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज सद्दरपुर में भी विभगावार रोग विशेषज्ञों का मोबाइल नंबर जारी कर दिया गया है। जिला अस्पताल की तरह अब मेडिकल कालेज द्वारा जारी विभगावार मोबाइल नम्बरों पर कोई भी फ़ोन कर सम्बन्धित बीमारियों के बारे में चिकित्सीय परामर्श घर बैठे निःशुल्क प्राप्त कर सकता है तथा उचित उपचार हेतु सही सलाह व आवश्यक दवाओं को भी मोबाइल पर बताया जा रहा है। मेडिकल कालेज में एक दर्जन रोगों के विशेषज्ञों की विधिवत ड्यूटी लगाई गई है तथा जारी मोबाइल नम्बरों पर प्रातः 8 बजे से सायं 4 बजे के बीच सम्बन्धित विभाग में फ़ोन कर उचित स्वास्थ परामर्श कर सकते हैं। मेडिकल कालेज के प्रधानचार्य कार्यालय द्वारा जारी सूची के अनुसार मेडिसिन 7521941056, सर्जरी 7521941089, स्त्री एवं प्रसूति रोग 7521941083, बाल रोग विभाग 7521941090, अस्थिरोग 7521941097, ई०एन०टी० 7521941093, नेत्र रोग 7521941074, चर्मरोग एवं गुप्तरोग 7521941076, मानसिक रोग 7521941086, टी0बी0 एवं श्वास रोग 7521941032, दंत रोग 7521941095, टेलीमेडिसिन विभाग 7521941050 पर प्रातः 8 बजे से शाम 4 बजे के बीच सलाह ली जा सकती है। आपको बताते चलेंकि कोविड-19 के दौरान हुए लॉक डाउन के कारण ओपीडी बन्द चल रही है लेकिन शासन की मंशानुसार जिलाधिकारी के निर्देश ओर जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज में विभगावार मोबाइल नम्बर जारी कर आमजनों को घर बैठे चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराने का सराहनीय प्रयास किया गया है।

जिला अस्पताल के डाक्टरों विभगावार नंबर जानने के लिए इसे टच करें।

अन्य खबर

बिना दुकान और बिना मशीन के घर बैठे कमाएं ₹55,000 हर माह | Medical Equipment Rental Service

मुख्यमंत्री की चुनावी रैली में उमड़ी भीड़, सपा व कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, पढ़िए डिटेल

सिपाही की घूस लेने वाली वीडियों वायरल करना पड़ा भारी, आननफानन में मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल

error: Content is protected !!