अम्बेडकरनगर: कोरोना वायरस की महामारी से जनपद अछूता नहीं है, बल्कि दिन प्रतिदिन बढ़ती मरीजों की संख्या से प्रशासन सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं व आमजनों के माथों पर पसीना नज़र आ रहा है। कोरोना संभावित संक्रमित व्यक्तियों का सैम्पल अभी तक लखनऊ जांच के लिए भेजा जाता था, और दो से तीन दिन उसकी रिपोर्ट का भी इंतेज़ार करना पड़ता था लेकिन जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आज ज़िला अस्पताल में टुरु नोट स्कैनिंग मशीन का उद्घाटन किया है जिससे मात्र दो घण्टे में ही कोरोना संक्रमण की जांच की जा सकती है। जनपद में ही मात्र दो घंटे में कोरोना संक्रमण की जांच होने से प्रशासन को जहां बड़ी राहत मिलेगी वहीं संक्रमित व्यक्ति का अविलम्ब पता लगने से अन्य लोगों को उसकी चपेट में आने से भी बचाया जा सकता है। आपको बताते चलेंकि जिला अस्पताल के मुखिया (सी एम एस) डॉक्टर संत प्रकाश गौतम भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जिनके जल्द स्वस्थ होने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी, सी एम ओ डॉक्टर अशोक कुमार, एफिशनल सी एम ओ डॉक्टर ए के गुप्ता आदि ने भी बैनर ओर हस्ताक्षर कर सी एम एस के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना किया।
बहरहाल अब जनपद के जिला अस्पताल में ही मात्र दो घंटे में कोरोना संक्रमण की जंच हो जाएगी जिससे अविलम्ब अन्य लोगों को संक्रमित होने से बचाया जा सकता है।
जनपद में ही अब मात्र दो घण्टे में होगी कोरोना की जांच – सीएमएस के लिए चला हस्ताक्षर अभियान
