अम्बेडकरनगर ज़िला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार मिश्र ने जनपद न्यायालय के पूरे परिसर को सुरक्षादृष्टि के कारण अग्न्यायुध मुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया है।जिला न्यायलय परिसर के किसी भी भाग में अब सुरक्षा कर्मियों के आलावा कोई भी किसी भी तरह का शस्त्र लेकर प्रवेश नहीं कर सकता है। पत्रांक 826 पर हुए उक्त आदेश को कड़ाई से पालन कराने का आदेश जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह ने किया है। आपको बताते चलेंकि जिला न्यायालय परिसर में अग्न्यायुध मुक्त क्षेत्र घोषित होने पहले लाइसेंस धारी धड़ल्ले से शस्त्र लेकर जाते थे लेकिन अब जिला नयायालय के पीठासीन अधिकारियों की सुरक्षा एवं सम्पूर्ण परिसर की सुरक्षा में कर्मियों के अतिरिक्त कोई भी शस्त्र लेकर नहीं जा सकता है। जिला मजिस्ट्रेट ने उच्च न्यायालय द्वारा जनहित याचिका में पारित आदेश एवं उत्तर प्रदेश शासन, गृह (पुलिस) अनुभाग लखनऊ के निर्देश के क्रम में सुनवाई करने के उपरांत जिला न्यायालय के सम्पूर्ण परिसर को अग्न्यायुध मुक्त क्षेत्र घोषित करने का आदेश जारी किया है।