बलिया: नगर पंचायत चितबड़ागांव के चेयरमैन की वित्तीय पावर सीज होने पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। नगर पंचायत चितबड़ागांव के चेयरमैन का वित्तीय पावर सीज होने पर ब्राह्रमण स्वयं सेवक संघ के लोगों ने आक्रोश प्रकट कर जिला अधिकारी को पत्रक दिया वहीं ब्राह्रमण समाज के लोगों ने बताया कि लोक तांत्रिक तरीके से निर्वाचित चेयरमैन केसरी नंदन त्रिपाठी के वित्तीय पावर सीज कर दिए जाने पर ब्राह्रमण समाज के लोगो में आक्रोश है। आक्रोशित लोगों ने कहा कि चेयरमैन की वित्तीय पावर पर रोक फेफना विधान सभा के प्रतिनिधि व उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री उपेन्द्र तिवारी के इशारे पर लगाया गया है। आगे कहा की चेयरमैन अपने क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा काम करते है उनके ऊपर बे-बुनियाद आरोप लगाया गया है।