बलिया (नवल जी) जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रतीकात्मक शव फूक कर छात्रों ने सड़क जाम कर के जम कर किया विरोध। श्री मुरली मनोहर टाउन डिग्री के कॉलेज के छात्र नेताओं और छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति पर भ्राष्टाचार का आरोप लगाते हुए कालेज कैम्पस में कुलपति का श्रधांजलि समारोह किया वही कुलपति के विरोध में छात्रों के द्वारा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति योगेन्द्र नाथ सिंह का प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली और कॉलेज कैम्पस में कालेज के प्रधानाचार्य के सामने ही प्रतीकात्मक शव यात्रा को पूरे कैम्पस में घुमाया और टीडी कालेज चौराहे पर आकर शव का विरोधात्मक दाह संस्कार किया। दरअसल छात्रों का यह विरोध प्रदर्शन कुलपति के खिलाफ काफी लंबे समय से चल रहा है जिसमे कई मांगे थी जो अब तक पूरी नही हुई जिसे लेकर छात्रों में इतना आक्रोश व्याप्त हो गया कि आज कुलपति का प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाल कर चौराहे पर दाह संस्कार किया।