WhatsApp Icon

गोताखोरों के घण्टों प्रयास के बाद भी नहीं मिला युवक का शव

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: सरयू नदी के लंगर तीर घाट पर लगभग एक दर्जन लोगों के साथ आज सुबह स्नान करने गए 18 वर्षीय युवक के डूबने की सूचना प्राप्त हुई है। गोताखोरों के अथक प्रयास के बाद भी फिलहाल शव को बरामद नहीं किया आज सका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हँसवर थानाक्षेत्र के कल्याणपुर उदनपुर (पुरैनिया) निवासी उमाकांत उपाध्याय के घर पर भागवत कथा का आयोजन था जिसमें शामिल होने के लिए उनका 18 वर्षीय रिश्तेदार शिवम चौबे पुत्र राजमन निवासी ग्राम खजुआ थाना कलवारी जनपद पुलिस आया हुआ था। आज सुबह लगभग एक दर्जन लोगों के साथ शिवम भी लंगरतीर घटा पर स्नान करने गया हुआ था और देखते देखते गहरे पानी में डूब गया। सूचना पर पहुंची हंसवर पुलिस ने पहले स्थानीय गोताखोरों के सहयोग से तलाश कराया और फिर टाण्डा से गोताखोरों की टीम को बुलवाया। गोताखोरों की टीम ने घंटों अथक प्रयास किया लेकिन समाचार लिखे जाने तक शव को बरामद नहीँ कर सके। घटना स्थल र पुलिस सहित काफा भीड़ मौजूद है।

अन्य खबर

किछौछा में दबंगई के बल पर की जा रही है टोकन वसूली, चालक की पिटाई से आक्रोश

26 केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई कनिष्क सहायक, लिपिक व स्टार lll की परीक्षा ने 5191 परीक्षार्थी रहे नदारत

फुटपाथ व नालियों पर अवैध कब्जा करने वालों को एसडीएम ने दी चेतावनी, सोमवार के बाद चलेगा अभियान

error: Content is protected !!