गणतंत्र दिवस को खास रूप से मानने की तैयारियाँ पूरी-प्रभारी मंत्री लेंगे सलामी

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

गणतंत्र दिवस को कलेक्ट्रेट, पुलिस लाइन, तहसील सहित सभी सरकारी संस्थाओं में धूमधाम से मनाने की तैयारियाँ पूरी हो चुकी है। प्रातः 8:30 बजे कलेक्ट्रेट सहित सभी सरकारी संस्थाओं व भवनों पर ध्वजारोहण किया जाना है हालांकि पुलिस लाइन में 9:30 बजे ध्वजारोहण किया जाना है। कलेक्ट्रर भवन में ज़िलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र तिरंगे को सलामी देंगे। इस बार पुलिस लाइन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला के प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक द्वारा झण्डारोहण किया जाएगा। प्रातः 9 बजे ही पुलिस लाइन प्रांगण में परेड का आगमन होगा तथा पुलिस जवान अपनी शौर्य कलाओं का प्रदर्शन करेंगे तथा छात्र व छात्राओं द्वारा देश भक्ति और आधारीय विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जायेगा। कार्यक्रम की तैयारियों को देर शाम तक अंतिम रूप दिया जा चुका है।टाण्डा तहसील कार्यलय में भी गणतंत्र दिवस को खास बनाने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। रविवार को प्रातः काल ध्वजारोहण के साथ गणतंत्र दिवस की शुरुआत होगी जो देर शाम तक विभिन्न कार्यक्रमों के साथ चलेगी। पुलिस लाइन प्रांगण में ही रविवार को जिलाधिकारी इलेवन व पुलिस अधीक्षक इलेवन के बीच क्रिकेट मैच खेला जाएगा। प्रातः 11 बजे 10 किमी की साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। कई संस्थाओ द्वारा भी दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन विभिन्न स्थानों पर किया गया है।

अन्य खबर

स्वच्छ्ता अभियान में फिसड्डी नज़र आ रही है नगर पंचायत किछौछा

हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष राम सिंगार गौतम को पुलिस ने भेजा जेल – जानिए कारण

बाढ़ के दौरान विपरीत हालात से निपटने के लिए प्रशासन ने किया पूर्वाभ्यास

error: Content is protected !!