अम्बेडकरनगर: हंसवर थाना क्षेत्र हरसम्हार में भव्य क्रिकेट मैच का गुरुवार को भाजपा जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा ने उद्घाटन कर खिलाड़ियों का उत्सवर्धन किया।
एचसीएल क्रिकेट टूर्नामेंट द्वारा आयोजित भव्य क्रिकेट मैच का उद्घाटन करने पहुंचे कपिलदेव वर्मा ने 11 हज़ार रुपये की नगद राशि भेंट कर आयोजक टीम व ईव खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। श्री वर्मा ने कहा कि क्रिकेट उनका काफी प्रिय खेल है और वो क्रिकेट मैच को बड़ी लग्न के साथ खेलते व देखते हैं। क्रिकेट से लगाव का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अस्वस्थ होने के बावजूद अपने समर्थकों के साथ हरसम्हार पहुंच कर मैच का उद्घाटन किया तथा काफी देर तक मैच का आनंद लेते रहे। उक्त अवसर पर युवा अरशद सिद्दीकी, अहमद, पप्पू, अकरम, इस्तियाक, सतीश आदि ने फूल मालाओं से ज़बरदस्त स्वागत भी किया।