अम्बेडकरनगर: जिला मुख्यालय पर स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले संयुक्त जिला चिकित्सालय के सी एम एस डॉक्टर एस पी गौतम का लखनऊ में इलाज़ के दौरान मृत्यु हो गई है। गत दिनों डॉक्टर एस पी गौतम का अचानक स्वास्थ खराब होने के बाद उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया था जहां जांच के दौरान उनकी कोरोना संक्रमित रिपोर्ट पास्टिव आई थी। सी एम एस की मृत्यु की खबर से जिला अस्पताल सहित प्रशासनिक अमले में भी सनसनी फैल गई है। 55 वर्ष से अधिक आयु वाले डॉक्टर संत प्रकाश गौतम शूगर व ब्लेड प्रेशर की बीमारी से भी जूझ रहे थे।
आपको बताते चलेंकि कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आए चार लोगों को जनपद में मृत्यु हो चुकी है, हालांकि काफी बड़ी संख्या में लोग ठीक हो कर आम जीवन व्यतीत करना भी शुरू कर दिए हैं। प्रवासी मज़दूरों की स्कैनिंग व सैम्पल कलेक्ट करने कार्य काफी दिनों तक जिला अस्पताल में ही जारी रहा, जिसके कारण जिला अस्पताल के सी एम एस सहित कई कर्मचारी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए, हालांकि एक मरीज़ की दोबारा हुआ कोरोना जांच में रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिला अस्पताल में गार्ड की ड्यूट कर रहे टाण्डा नगर के सकरावल कोइराना निवासी युवक का स्वास्थ भी ठीक बताया जा रहा है।
बहरहाल कोरोना वायरस से संक्रमित जिला अस्पताल के मुखिया की आज लखनऊ में मृत्यु हो गई है जिससे स्वास्थ विभाग सहित प्रशासनिक अमले में भी सनसनी फैल गई है।