WhatsApp Icon

एसडीएम व सीओ के आश्वासन के बाद किसानों का धरना समाप्त लेकिन —

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: राष्ट्रीय राजमार्ग से प्रभावित किसानों का कई दोनों से चल रहा धरना प्रदर्शन मंगलवार को उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी के आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया है लेकिन किसानों की मांगों पर ध्यान तो दिया गया तो होली पर्व के उपरांत विशाल महापंचायत का ऐलान हो सकता है।
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 233 से प्रभावित कई गाँव के किसानों द्वारा कई दिनों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा था तथा मंगलवार को पंचायत के आयोजन कर अपनी मांगों को तेज करने का फैसला लिया गया था। किसानों को समझने के लिए टाण्डा उप जिलाधिकारी अभिषेक पाठक व सीओ सर्किल टाण्डा अमर बहादुर धरना स्थल पर पहुंचे और किसानों की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुनते हुए उनकी समास्याओं के शीध्र निदान का आश्वासन दिया। श्री पाठक ने कहा कि जिला स्तरीय अधिकारियों व किसानों के बीच शीघ्र बैठक करा कर किसी न किसी नतीजे लार पहुंचा जाएगा। मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी व अपर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में किसानों ने मांग किया है कई एनएचएआई द्वारा पूर्व में किये गए समझौते के अनुसार प्रभावित किसानों को आवासीय दर से प्रतिकर दिलाने, किसानों के गन्ने एवं धान क्रय का भुगतान अविलम्ब कराने तथा एनटीपीसी द्वारा किसानों के प्रतिकर का भुगतान अविलम्ब दिलाया जाए। भारतीय किसान यूनियन (राजनैतिक) के बैनर पर हुई पंचयात में किसानों ने स्पष्ट रूप से कहा कि 17 मार्च तक उनकी समस्याओं का समाधान किया जाये अन्यथा किसानों द्वरा विशाला महापंचायत का आयोजन कर ज़बरदस्त आनदोलन किया जाएगा।

अन्य खबर

मारपीट में घायल युवा की इलाज़ के दौरान मौत, बकरी को लेकर हुआ था विवाद

अटल भवन पर सम्पन्न होगी भाजपा जिलाध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया, चुनाव अधिकारी ने किया तारीख का एलान

ज़बरन बाइक व मोबाइल छीनने वालों को पुलिस ने 24 घण्टा में गिरफ़्तार कर भेजा जेल

error: Content is protected !!