अम्बेडकरनगर: पवित्र माह रमज़ान के तीस रोजा पूरा होने के उपरांत सोमवार को ईद मनाई जाएगी। रविवार की देर शाम ईद का पवित्र चाँद निकलने के बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बुनकर नगरी टाण्डा पहुंच कर बाजार का जायज़ा लिया।
लाकडाउन का कड़ाई से पालन कराने एवं पवित्र पर्व ईद के दृष्टिगत शांति व्यवस्था कायम करने हेतु जिला अधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा बुनकर नगर टांडा पहुंचकर गतविधियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी द्वारा जुबेर तिरहा, घूरनशाह तिरहा, झारखंडी मंदिर, घंटाघर चौक पहुंच कर लाक डाउन के दृष्टिगत समस्त दुकानों का जायजा लिया गया । लगभग सभी दुकानें बंद पाई गई, लेकिन वहीं पर पायनियर रोड लाइन, श्याम फूड खुला पाया गया, जिनके खिलाफ सम्बंधित थानाध्यक्ष को कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने बिना मास्क लगाए रोड पर चलते लोगों को मास्क लगाकर चलने का नसीहत दिए। उप जिलाधिकारी टांडा अभिषेक पाठक को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि लाकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं।