अम्बेडकरनगर: इमाम हज़रत मौला अली की विलादत (जन्मोत्सव) के अवसर पर आज रात्रि में उपभोक्ता फोरम के वरिष्ठ अधिवक्ता सैय्यद वजीहुल हसन के आवास मीरानपुरा (राजा का मैदान) टाण्डा में महफ़िल का आयोजन किया गया है जिसमें मौलाना महताब हुसैन बलरामपुरी महफ़िल को सम्बोधित करेंगे। महफ़िल में स्थानीय शायरों द्वारा मौला अली की शान में कसीदे पढ़े जाएंगे। महफ़िल का संचालन यावर हुसैन द्वारा किया गया है।