अम्बेडकरनगर: कोविड-19 के दौरान जारी लॉक डाउन का पालन कराने में जुटी जलालपुर पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। चेकिंग के दौरान अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस लेकर जा रहे एक अभियुक्त को पुलिस में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी व अपर पुलिस कप्तान अवनीश कुमार मिश्र के निर्देश पर लॉक डाउन का पालन करा रहे जलालपुर प्रभारी निरीक्षक प्रद्युम्न कुमार सिंह ने चेकिंग के दौरान पंकज गुप्ता पुत्र लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता निवासी ग्राम चकौरा थाना जलालपुर के कब्जे से एक अवैध तमंचा (315 बोर) व दो ज़िंदा कारतूस बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जलालपुर पुलिस ने अभियुक्त पंकज गुप्ता के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर उसे न्यायालय भेजा जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।