अत्यधिक ठण्ड व शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर आगामी शनिवार तक विद्यालयों में अवकाश का आदेश जारी कर दिया है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने पत्र संख्या 5945-49 के माध्यम से आदेश दिया कि अत्याधिक ठण्ड व शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए 10 जनवरी व 11 जनवरी को कक्षा 08 तक के सभी बोर्डों के विद्यालयों में अवकाश रहेगा जबकि विद्यालयों में कार्यरत सभी शैक्षिक व गैर शैक्षिक कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रह कर विभाग द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यकर्मो में अपना पूर्ण सहयोग देंगे। उक्त आदेश के अनुसार कक्षा 08 तक के छात्रों को अब सोमवार को विद्यालय जाना होगा।