बलिया (नवल जी) योगी सरकार के तीन साल की उपलब्धियों को बताने के लिये कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने पिछली अखिलेश यादव की सरकार को आततायियों की सरकार बताते हुए कहा कि प्रदेश के 23 करोड़ लोगों ने महसूस किया है कि हमारी सरकार है। यह भेदभाव करने वाले और आताताइयों की सरकार नहीं है। कहीं फिरौती गैंग नहीं चल रहा। हर पीडित को न्याय मिल रहा है। पिछले तीन साल में यह सरकार की उपलब्धियां हैं। उन्होंने कहा, आज ही के दिन योगी जी ने सत्ता सम्भाली थी। योगी सरकार सभी के लिए काम करने वाली सरकार है। यह देश में सर्वाधिक प्रतिष्ठित सरकार है। शुक्ल ने कहा कि त्वरित गति से सरकार जनहित में फैसले ले रही है।
उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की फेहरिस्त गिनाते हुए कहा कि आजादी के बाद से 2017 तक बनी सरकारें प्रदेश के लोगो के स्वास्थ्य के प्रति चिंतित नही थी । 2017 में पूज्य योगी जी की सरकार बनते ही प्रदेश में अब तक सात मेडिकल कालेज खोल दिए गए हैं, जिनमें एमबीबीएस की कक्षाएं शुरू हो गई हैं। आठ मेडिकल कालेज निर्माणाधीन हैं। 13 मेडिकल कालेज और बनेंगे। कहा कि इस सरकार में बलिया के विकास के लिए भी खजाने खोले हैं। इस वर्ष के अंत तक बलिया और मऊ में मेडिकल कालेज की आधारशिला रख दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए बलिया लिंक एक्सप्रेस-वे दिया ,यह जिले के लिए सौभाग्य की बात है। राज्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि सरकार ने शहरी क्षेत्र में सभी को आवास दिया। हमें इस बात की पीड़ा है कि 2011 के सर्वे के अनुसार गरीबों को आवास नहीं मिला था, क्योंकि वह सर्वे ही पक्षपात पूर्ण किया गया था। हमारी सरकार ने सर्वे कराकर 54 लाख से अधिक पंजीकरण कराए, जिनके आवास बनेंगे। राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि हर घर तक बिजली पहुंचाने के लिए हमनें तेजी से काम किया। आज छात्राएं सम्मानपूर्वक स्कूल जा रही हैं। तीन लाख जोड़े अभी तक सामूहिक विवाह योजना के तहत एक दूजे के हो चुके हैं। बलिया में भी 648 जोड़े इस योजना से लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने उन लोगों की भी सुधि ली, जो अभी तक अपने अधिकारों से वंचित थे। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी सरकार है जो अंत्योदय के लक्ष्य पर चल रही है। प्रेसवार्ता के दौरान डीएम श्रीहरि प्रताप शाही, सीडीओ बद्रीनाथ सिंह, एएसपी संजय कुमार आदि मौजूद रहे ।