अम्बेडकरनगर: रविवार को पूरा विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मना रहा है। कोरोना वायरस के महा संकट से बचाव के लिए जारी अनलॉक वन के इक्कीसवें दिन अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री की अपील के बाद अधिकांश लोगों ने अपने घरों पर योगासन किया। जनपद के बड़े अधिकारियों व राजनीतिक लोगों द्वारा योगासन किए जाने की तश्वीरें वायरल हो रही हैं। अपर जिलाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार वर्मा सहित जलालपुर उप जिलाधिकारी महेंद्र पाल सिंह की तश्वीरें जहां खूब वायरल हो रही हैं वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा व अकबरपुर नगर पालिका अध्यक्ष सरिता गुप्ता के योगासन की तश्वीरें भी लोग खूब देख रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण एक तरफ अधिकांश लोगों ने जहां प्रधानमंत्री की अपील पर अकेल-अकेले योगासन किया वहीं जनपद में संचालित जय बजरंग इंटर कालेज में सामूहिक योगासन की तश्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई।
बहरहाल विश्व व देश सहित जनपद में भी रविवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है जिसमें कई अधिकारियों व नेताओं की फ़ोटो खूब वायरल हो रही है।
इसे टच कर पढ़िये की मुम्बई से ट्रक लेकर फरार चालक को पुलिस ने कैसे किया गिरफ्तार