अम्बेडकरनगर: 6 माह पूर्व मुम्बई से ट्रक लेकर फरार चल रहे अभियुक्त को हंसवर पुलिस के सहयोग से मुम्बई पुलिस ने गिरफ़्तार ट्रक बरामद कर लिया है, तथा आरोपी को मुम्बई लेकर जाने के लिए न्यायालय से अपील की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हंसवर थाना क्षेत्र के रामपुर बेनीपुर निवासी व पूर्व प्रधान छोटेलाल का पुत्र रविन्द्र मुम्बई में ट्रक चालक था, तथा गत 6 माह पूर्व ट्रक में माल लोड कर डिलेवरी के लिए निकला और माल की डिलिवरी के बाद से लापता हो गया। चालक रविन्द्र से ट्रक मालिक ने काफी संपर्क करने का प्रयास किया मगर रविन्द्र ने मोबाइल हो बन्द कर रखा था जिसके बाद ट्रक मालिक ने ट्रक चालक रविन्द्र के खिलाफ मुम्बई में ही मुकदमा पंजीकृत कराया। सूत्रों के अनुसार दो दिन पूर्व ही रविन्द्र ट्रक लेकर अपने घर आया था और ट्रक को एक भट्टे के पास खड़ा कर दिया था। मुम्बई से आई चार सदस्यीय पुलिस टीम ने हंसवर पुलिस की मदद से ट्रक संख्या एम एक 04 एच एस 2595 को बरामद करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया। मुम्बई से आई टीम में एक सब इंस्पेक्टर, एक हेड कांस्टेबल व दो कांस्टेबल शामिल हैं जबकि हंसवर के हेड कांस्टेवल अनिल के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रक बरामद किया गया। मुम्बई पुलिस आरोपी को स्थानीय न्यायायल में पेश कर रिमांड पर लेने की अपील करने की तैयारी कर रही है।
बहरहाल 6 माह से ट्रक लेकर फरार चल रहे युवक को मुम्बई पुलिस टीम ने हंसवर पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार कर ट्रक बरामद करने में सफलता प्राप्त कर लिया है।