WhatsApp Icon

सोमवार को तीन ट्रेनों से अकबरपुर आएंगे लगभग 35 सौ प्रवासी श्रमिक

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: लॉक डाउन के कारण गैर प्रान्तों में फंसे जनपद के श्रमिकों को लाने का काम तेज़ हो चुका है। शनिवार को जहां एक ट्रेन से 1188 प्रवासी श्रमिको को जनपद लाया गया था वहीं सोमवार को टीन ट्रेनों से लगभग 35 श्रमिकों के आने की संभावना है जिसके लिए प्रशासन ने युद्ध स्तर पर तैयारियां किया है।
जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में जनपद अंबेडकरनगर में आ रहे हैं प्रवासी मजदूरों के समस्त व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक किया गया। अवगत क
कराते चलेंकि 11 मई दिन सम्वाद को जनपद में कुल तीन ट्रेन आना सुनिश्चित है जिनका टाइम सुबह लगभग 6:30 व 10:30 बजे तथा शाम लगभग 3:45 बजे निर्धारित है, इन समस्त ट्रेनों में कुल लगभग 3500 यात्री आने की संभावना है। प्रवासी मजदूरों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसे लेकर जिलाधिकारी ने समस्त नोडल अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा नोडल अधिकारी जैसे ही ट्रेन जनपद अंबेडकरनगर के अकबरपुर रेलवे स्टेशन पर आती है वैसे ही नोडल अधिकारी बोगी से क्रम से यात्रियों को उतारते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए लगाए गए बसों में प्लानिंग के साथ बैठाना सुनिश्चित करेंगे।उसके उपरांत यात्रियों को एकलव्य स्टेडियम लाकर उनका विधिवत स्कैनिंग कराते हुए भरपेट भोजन एवं पानी आदि का व्यवस्था कराना सुनिश्चित करेंगे। यात्रियों का परीक्षण कराने के उपरांत जैसे ही यात्री भोजन कर लेते हैं उसके उपरांत मास्टर डाटा कंपाइल लिस्ट तैयार करते हुए एक-एक व्यक्तियों को बसों में बिठाकर उनके गृह स्थानों के लिए रवाना करना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने अपने निर्देश में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को उनके गंतव्य तक पहुंचाना हम सब अधिकारियों का प्रथम दायित्व है, अधिकारीगण अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ संपादित करना सुनिश्चित करेंगेl उन्होंने कहा कि यदि किसी भी अधिकारी द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। बैठक के दौरान जनपद के नोडल अधिकारी गिरिजेश कुमार त्यागी, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश मिश्र, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार, इस कार्य हेतु लगाकर समस्त नोडल अधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला सूचना कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई है।

अन्य खबर

जिलाधिकारी ने कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों के साथ किया बैठक, फार्मर रजिस्ट्री पर विशेष ज़ोर

टाण्डा के लाल को काशी विद्यापीठ ने दिया विशेष मानद सम्मान, बधाइयों का दौर जारी

वसीम हत्याकांड के सभी आरोपियों को अदालत ने साक्ष्य अभाव में किया दोषमुक्त

error: Content is protected !!