लाखों के कर्ज में डूबी मण्डल की :’ए’ क्लास की नगर पालिका – कार्यालय पहुंचे मजिस्ट्रेट लेकिन ईओ हुए नदारत
अम्बेडकरनगर:नगर पालिका परिषद टाण्डा पहुंची राजस्व विभाग की टीम ने शीघ्र नगर पालिका का खाता सीज़ करने की चेतावनी दिया है।
मण्डल में ‘ए’ क्लास का दर्जा प्राप्त नगर पालिका परिषद टाण्डा पर लगभग पचास लाख रुपये का व्यापार कर बकाया है जिसकी आर.सी जारी हो चुकी है और उक्त रुपयों की वसूली के लिए शुक्रवार को पुलिस बल व संग्रह अमीन के साथ नायाब तहसीलदार टाण्डा व बसखारी पहुँचे लेकिन अधिशाषी अधिकारी नदारत मिले हालांकि राजस्व टीम ने शीघ्र सभी खातों को सीज़ करने की चेतावनी दिया है। नायाब तहसीलदार टाण्डा देवानन्द तिवारी व नायाब तहसीलदार बसखारी प्रदीप सिंह संग्रह अमीन रुधनाथ तिवारी व सुरेश पाठक ने पूरे कार्यालय में नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी मनोज कुमार सिंह की तलाश किया लेकिन ईओ श्री सिंह नदारत मिले तो टाण्डा नायाब तहसीलदार श्री तिवारी ने ईओ से टेलीफोनिक वार्ता करना चाहा लेकिन उनका मोबाइल बन्द मिला। श्री तिवारी ने बताया कि लगभग 50 लाख रुपए व्यापार कर की आर.सी की नोटिस पहले दी जा चुकी है और शुक्रवार को दो बार राजस्व टीम नगर पालिका आई लेकिन ईओ नदारत मिले इसलिए पालिका के बैंक खातों को सीज़ करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
बहरहाल लाखों रुपये की आर.सी झेल रहे नगर पालिका परिषद द्वारा अगर बकाया रकम के अभुगतन अविलम्ब न अकियाज्ञ तो नगर पालिका का बैंक खाता शीघ्र सीज़ हो सकता है।