अम्बेडकरनगर: बन्द रेलवे क्रासिंग पार करते हुए साइकिल सवार छात्रा की एक तेज़ रफ़्तार मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उक्त घटना की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
घटना सोमवार को सुबह मालीपुर धवरूवा रोड पर बन्द रेलवे क्रासिंग की है जहाँ मालीपुर थाना क्षेत्र के बैरागल गांव की 23 वर्षीय अनु प्रजापति पुत्री रामसेवक जो बाबा बरुवादास पीजी कालेज परूइया आश्रम में एमए फाइनल की छात्रा थी, वो अपने घर से साइकिल से सोमवार की सुबह कालेज के लिए निकली तो रेलवे क्रासिंग का फाटक बंद था जिसे वह पार करने लगी। इसी बीच आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गयी और मौके पर ही उस की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।